Home मध्यप्रदेश ग्राम बकेली में स्थित हाई लेविल विद्युत टॉवर में चढ़े युवक को...

ग्राम बकेली में स्थित हाई लेविल विद्युत टॉवर में चढ़े युवक को रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक उतारा गया

27
0

अनूपपुर। अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अनूपपुर अनुभाग के ग्राम बकेली में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगे हुए 400 केवी के हाई लेविल टॉवर लाईन जो बिरसिंहपुर पाली से कोरबा छत्तीसगढ़ की ओर गई है में ग्राम पसला निवासी 38 वर्षीय रोहित सिंह पिता श्री समयलाल सिंह जो अपने ससुराल ग्राम बकेली के छपराटोला में रह रहा था, घर के पारिवारिक विवाद के कारण गुरूवार की दोपहर हाई टेंशन टॉवर लाईन में चढ़ गया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बकेली के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक को दी गई, जिस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्ति के पश्‍चात् निरन्तर प्रयास के उपरांत अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के रेस्क्यू टीम की मदद से हाई विद्युत टॉवर में चढ़े युवक का सफल रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे, कोतवाली थाना अनूपपुर का स्टॉफ, आपदा मोचन दल के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।
विद्युत टॉवर से नीचे उतारकर युवक को स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया।