Home छत्तीसगढ़ पार्षद ने बालको क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत

पार्षद ने बालको क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत

98
0

समस्या निराकरण के लिए आश्वासन
कोरबा।
बालको क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से आमजन परेशान हैं। वहीं स्थानीय बेरोजगारों को बालको में रोजगार दिए जाने की मांग भी की जाती रही है। इसे लेकर नगर पालिक निगम वार्ड क्र. 39 के पार्षद लुकेश्वर चौहान ने कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं से सांसद को अवगत कराया जिस पर सांसद श्रीमती महंत ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है। लुकेश्वर चौहान ने सांसद को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया है कि वार्ड क्रमांक 39 के शासकीय कन्या स्कूल सेक्टर-5 के बाउंड्रीवाल का कार्य एवं स्कूल में पेवर ब्लाक व शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है जिससे छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बालको में सांस्कृतिक भवन का निर्माण, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं की कमी है। उन्होंने सांसद को अवगत कराया कि बालको प्रबंधन आए दिन बाहरी भर्ती जैसे बीएससी, बीकॉम एवं इंजीनियरिंग व ठेका श्रमिकों के रूप में भर्ती कर रहा है। इसमें स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा हो रही है। सन 2008 से बालको में बीएससी, बीकॉम एवं इंजीनियरिंग की भर्ती में स्थानीय लोगों को नहीं लिया गया है जिससे क्षेत्र में स्थानीय बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है। उनमें आक्रोश पनपता जा रहा है। इस दिशा में पहल करने की मांग सांसद से की गई। जिस पर सांसद ने बालको प्रबंधन से चर्चा कर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पालन कराने की बात कही।