कोरबा। सीएसईबी पश्चिम स्थित ताप विद्युत संयंत्र से निकली राखड़ पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। फूटे पाइप से राखड़ तीव्र गति से फौवारा बनकर बहता रहा। 200 मीटर की दूरी में सीएसईबी का विभागीय अस्पताल स्थित है। जहाँ मर्ज का इलाज किया जाता है उसी के सामने भारी मात्रा में राखड़ बहकर लोगों की सेहत के साथ वादियों में जहर घोलने का काम हो रहा है। यहाँ से कुछ ही दूर में सीएसईबी के अधिकारियों का निवास स्थित है। यह राखड़ पाइप 15 दिनों में दो बार फुट चुका है। बावजूद इसके विभागीय अफसरों द्वारा पाइप का उचित रखरखाव नही किया जाता। इसका खामियाजा आम जनता को ही उठाना पड़ता है।