स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
खेल दिवस के अवसर पर रस्साकस्सी एवं खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…कलेक्टर और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
मुंगेली/हाॅकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस कल 29 अगस्त को जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां अधिमान्य पत्रकार योगेश साहू समाचार कवरेज करने के लिए पहुँचे थे। इस दौरान योगेश साहू का पैर फिसलने से गिरने के पश्चात उनके पैर फेक्चर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के एक दिन पहले हल्की बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल भीग चुका था, जिसकी मॉनिटरिंग जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा नहीं गई, जिसमें ही कवरेज के दौरान फिसलने से पत्रकार योगेश साहू को चोटें आई, जिस पर वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा योगेश साहू का पैर फिसलने के बाद 108 एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया। कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, सँयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एडीएम अमित कुमार जिला चिकित्सालय पहुँचकर बेहतर ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय के टीम को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घायल योगेश साहू का अच्छा से अच्छा इलाज के लिए सीआर मशीन लगवाने के लिए जिला चिकित्सालय को निर्देशित किया है। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरो ने बताया कि श्री साहू की ईलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी और वह ऑपरेट के पश्चात लगभग 01 माह में नार्मल स्थिति में आ जाएगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय के टीम और विभिन्न प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। जबकि स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में कई नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद थे, बावजूद इसके पत्रकार के घायल होने के बाद किसी नेता और जनप्रतिनिधि ने घायल पत्रकार की सुध नहीं ली। जिससे पत्रकारों में आक्रोश देखा गया।