नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय में पाकिस्तान में गिरे ब्रह्मोस मिसाइल मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों की सेवा समाप्त कर दी है। भारतीय वायु सेना की ओर से की गई जांच में मुख्य रूप से तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। अधिकारियों को आज यानी 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं। आपको बता दें कि 9 मार्च 2022 को ब्रह्मोस मिसाइल की मिसफायरिंग हुई थी और ये मिसाइल पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी थी। मिसाइल में वारहेड (विस्फोटक सामग्री) लोड न होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस घटना को लेकर बयानबाजी का दौर जरूर शुरू हो गया। भारत ने इस घटना पर खेद जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे।