Home Uncategorized छत्तीसगढ स्तरीय सम्मान समारोह कल, 207 छात्र को मिलेगा जैन मेधावी छात्र...

छत्तीसगढ स्तरीय सम्मान समारोह कल, 207 छात्र को मिलेगा जैन मेधावी छात्र रत्न

26
0

रायपुर। भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ की ओर से विचक्षण जैन विद्यापीठ में आज रविवार को छत्तीसगढ स्तरीय सम्मान समारोह जैन मेधावी छात्र रत्न का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के सचिव आईएएस सुनील कुमार जैन होंगे। भारतीय जैन संगठना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज चोपड़ा एवं महासचिव मनोज लुंकड़, विचक्षण जैन विद्यापीठ के अध्यक्ष सुरेश कांकरिया, श्री ऋषभ देव ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, दुर्ग के युवा समाज सेवक मनीष पारख भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के चेयरमैन कांतिलाल जैन ने बताया कि समारोह में कक्षा 6वी से 12वी तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जैन समाज के बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। जिसमे विशेष रुप से कक्षा 10वी एवं 12वी का गोल्ड मैडल दिया जाएगा। इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ के 39 शहरो के 207 छात्रों को जैन मेधावी छात्र रत्न से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संगठना के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज कोठारी, प्रोग्राम को- चेयरमैन शिल्पा नाहर, रमेश चोपड़ा, गगन बरडिया व पूरे प्रदेश से पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहेंगे।