Home छत्तीसगढ़ महापौर के घर से कई दस्तावेज जब्त कर आधी रात लौटी आईटी...

महापौर के घर से कई दस्तावेज जब्त कर आधी रात लौटी आईटी की टीम

59
0

एजाज ढेबर ने कहा प्रेसवार्ता लेकर रखेंगे अपनी बात
रायपुर।
शहर के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर के साथ ही शहर के अन्य रसूखदारों के यहां आईटी के छापे के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इधर कल रात श्री ढेबर के निवास में चल रही जांच-कार्यवाही आधी रात को पूरी कर आईटी टीम वापस होटल लौट गई है। वहीं महापौर श्री ढेबर ने पूरी कार्यवाही को लेकर कहा कि वे जल्द ही प्रेसवार्ता लेकर अपनी बात रखने वाले हैं।
राजधानी रायपुर, भिलाई सहित अन्य स्थानों पर केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद से ही राजनीतिक उबाल देखा जा रहा है। आयकर विभाग की टीम ने मीडिया को भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। इधर सूत्रों ने बताया कि कल आधी रात को श्री ढेबर के निवास में चल रही जांच-पड़ताल पूरी कर आईटी टीम वापस होटल लौट गई। इस बीच समर्थकों के नारेबाजी के चलते आईटी की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य होटल के लिए रवाना हुई। वहीं महापौर श्री ढेबर ने कहा है कि वे जल्द ही प्रेसवार्ता लेकर अपनी बात रखेंगे। सूत्रों की माने तो श्री ढेबर के घर से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किया है, वहीं कंप्यूटर से उड़ाए गए डेटा को भी तकनीकी दल की मदद से वापस बैकअप लेकर उसे सुरक्षित रख लिया है।