कोलकाता। जेलियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट के चार उग्रवादियों को हावड़ा शहर के गोलाबाड़ी इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इन उग्रवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को नकली भारतीय नोट के बड़े जखीरे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था.
उसने हावड़ा में अपने ठिकाने की जानकारियों का खुलासा किया जिसके बाद इन चारों को पकड़ा गया. जेयूएफ मणिपुर का उग्रवादी समूह है जो नगालैंड-मणिपुर सीमा पर सक्रिय है.
अधिकारी ने बताया कि चारों जेयूएफ उग्रवादियों के पास से 34,54,270 रुपये की राशि जब्त की गई. उन्होंने यह रूपये सिम्प्लेक्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अवजीत धार को मणिपुर के नोनी जिले से 19 फरवरी को अगवा करने के बाद एकत्र करने की बात बताई. इन चारों उग्रवादियों में से दो असम से और दो मणिपुर से हैं.