Home Uncategorized मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने गिरौदपुरी से पदयात्रा करते निकला सतनामी समाज

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने गिरौदपुरी से पदयात्रा करते निकला सतनामी समाज

379
0

रायपुर। प्रदेश के समस्त सतनामी समाज के संगठनों द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का संकल्प लेकर गिरौदपुरी से समाज के सदस्यों का जत्था गिरौदपुरी से पदयात्रा करते हुए राजधानी रायपुर के लिए शुक्रवार को निकल गया है। इस पदयात्रा का समाज के लोगो के द्वारा जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। हम आपको बतलादे की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते सोमवार को एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया था कि प्रदेश के तीन शहरो का नाम बदला जायेगा। जिसमे चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने का फैसला किया गया है। गिरौदपुरी का नाम बदले जाने से नाराज सतनामी समाज द्वारा नाराजगी जाहिर कि गई है। समाज के लोगो का कहना है कि बलौदाबाजार जिले को बाबा गुरुघासीदास जी के नाम से नामकरण किया जाए इसके अलावा गिरौदपुरी का नाम यथावत वही रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जाए। इसके बाद आरक्षण ,धरमपुरा मामला एवं जातिगत अत्याचार को लेकर समाज के लोगो द्वारा यह पदयात्रा निकालकर गिरौदपुरी से लेकर राजधानी तक यह पदयात्रा रवाना हो चुकी है ,समाज के द्वारा राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने बड़ी ही भारी संख्या में समाज के लोगो के द्वारा कुछ किया जा रहा है।