Home छत्तीसगढ़ टोकन प्राप्त किसानों से धान लेेने का निर्णय अन्नदाताओं की जीत :...

टोकन प्राप्त किसानों से धान लेेने का निर्णय अन्नदाताओं की जीत : चंद्राकर

70
0

रायपुर। नीयत तिथि तक अपने धान बेचने के लिए टोकन प्राप्त कर चुके किसानों से अब राज्य सरकार द्वारा धान लिए जाने के निर्णय को अन्नदाताओं की जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चन्द्राकर ने कहा कि इस बड़े संघर्ष में साथ खड़े सभी किसानों को धन्यवाद एवं बधाई । श्री चंद्राकर ने कहा कि अब कम से कम सीएम भूपेश बघेल ने अंतत: यह माना कि वो प्रदेश के अन्नदाता ही थे न कि जैसा सीएम ने कहा था कि वे कोचिये या दलाल थे। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मांग की है कि सबसे पहले अपने इन खराब बयानों और माटीपुत्र आदिवासी किसानों पर लाठी बरसाने के लिए माफी मांगें। श्री चन्द्राकर ने कहा कि हालांकि यह एक छोटी सी जीत ही है। तरीके से वैसे हर किसान का दाना-दाना धान खरीदना चाहिए। जो धान बेचना चाहते हैं और जिन्हें उत्पीडि़त किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। किसानों की हर पीड़ा के साथ भाजपा है। किसानों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का एक-एक दाना धान खरीदी नहीं हो जाता, उन्हें 2500 रू. प्रति क्विंटल कीमत और दो वर्ष का बकाया बोनस समेत उनकी अन्य तमाम मांग पूरी नहीं होती, तब तक भाजपा चैन से नहीं बैठेगी। श्री चन्द्राकर ने कहा कि यह समय कांग्रेस सरकार के लिए आत्ममंथन का भी है। उसे यह ध्यान रखना चाहिए कि जिनके सहारे वे गद्दी पर बैठे हैं, उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न करें।