स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में आम लोगों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री देव को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर जिले के जवाहर वार्ड के निवासियों ने सरकारी जमीन से अक्रिमण हटाने, विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम नवागांव चीनू के ग्रामीणों ने ग्राम में गौठान निर्माण हेतु, ग्राम कुंवागांव के दिव्यांग श्रीमती दुरपति बाई और ग्राम करही की सुभाषनी जांगड़े ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, ग्राम पालचुवा के भूतपूर्व सैनिक रघनुंदन यादव ने भू-अभिलेख में सुधार, भूतपूर्व सैनिक त्रिभुवन लाल यादव ने भूमि प्रदान करनेे, ग्राम खाम्हीकुर्मी के आस्था महिला स्वसहायता समूह द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण राशि दिलाने, ग्राम घुठेली के ग्रामीणों द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने, संतोष कुमार शर्मा ने पण्डरभट्ठा सेवा सहकारी समिति से 02 वर्ष की प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की। इसी प्रकार लोरमी विकासखण्ड लोरमी के ग्राम महरपुर के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मरम्मत तथा पथरिया विकासखण्ड के ग्राम कपुवा निवासी संतोष कुमार गेंदले ने र्साइं कार्पोरेशन कम्पनी से बीमा क्लैम राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने उनके आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया और जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।