Home राज्यों से यूपी के बाराबंकी में सड़क हादसा, 5 बाइक सवारों की मौत

यूपी के बाराबंकी में सड़क हादसा, 5 बाइक सवारों की मौत

60
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। दो मोटरसाइकिल पर सवार 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार गलत दिशा से आ रहे लोडर से बाइक सवार टकरा गए, जिसकी वजह से बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए निर्देश दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक कुमार गौतम, अभिषेक, शुभाकरण कुमार के रूप में हुई है, ये तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। ये लोग मसौली स्थित किन्हौली गांव के रहने वाले थे। जबकि दूसरी बाइक पर प्रशांत द्विवेदी और पंकज मिश्रा सवार थे, ये लोग बाराबंकी के लखपेदाबाग के रहने वाले थे। पंकज गोंडा के रहने वाले थे। बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि लोडर ड्राइवर गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था, जब वह रोडवेज की बस को ओवरटेकर कर रहा था तो उसने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। पीड़ित बाराबंकी के राम नगर जा रह थे, तभी राम नगर की ओर से आ रहे लोडर से ये टकरा गए।
चश्मदीद ने बताया कि मोटरसाइकिल सवारों को देखने के बाद भी लोडर ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वह लोडर को घटनास्थल से कुछ दूर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने लोडर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।