Home छत्तीसगढ़ दिल्ली की घटना के बाद छत्तीसगढ़ सभी जिलों में अलर्ट जारी, मुंगेली...

दिल्ली की घटना के बाद छत्तीसगढ़ सभी जिलों में अलर्ट जारी, मुंगेली जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर रखेगी पैनी नजर

77
0

मुंगेली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए हिंसक घटनाओं के बाद अब देश भर में इसको लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के राज्य पुलिस प्रमुख दुर्गेश माधव अवस्थी ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर एहतियातन सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी के निर्देश के बाद मुंगेली पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने भी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ए
एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर हिंसा को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने सोशल मीडिया पर भी बारीकी से ध्यान रखने को कहा गया है साथ ही सोशल मीडिया में किसी तरह की भ्रामक जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मालूम हो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई जिसके बाद वहां दंगे होने शुरू हो गए थे।आगजनी,मौत से जनधन हानियां हुई।