Home Uncategorized कलेक्टर ने बच्चों को दिए जरूरी टिप्स…बेहतर भविष्य निर्माण के लिए तैयारी...

कलेक्टर ने बच्चों को दिए जरूरी टिप्स…बेहतर भविष्य निर्माण के लिए तैयारी जरूरी – कलेक्टर राहुल देव… कलेक्टर ने किया शासकीय पोस्ट एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण

177
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023


कलेक्टर ने किया शासकीय पोस्ट एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण

150 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश…

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय के पड़ाव चैक स्थित शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास और शासकीय प्री और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां छात्रावास में पेयजल, राशन सामग्री, विद्युत, शौचालय, बिस्तर सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बालकों के बेहतर आवासीय सुविधा के लिए 150 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अभी से प्लानिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि सभी छात्र अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए अभी से प्लानिंग कर उस दिशा में मेहनत करें। तो कोई भी कठिनाई उन्हें उस लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। बच्चों का चयन अच्छे पदों पर होता है। उन्होंने बालकों को ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करने और तात्कालिक घटनाओं की जानकारी के लिए छात्रावास में प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होंने बालकों से विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रश्न भी पूछे और उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर ने बालकों को अधिकारियों का परिचय भी दिया और बताया कि आई. ए. एस. परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण और फिर अलग-अलग विभागों में अनुभव के बाद कलेक्टर के पद पर पदस्थापना की जाती है। कलेक्टर ने बालकों को मन लगाकर पढ़ाई करने और शारीरिक खेल-कूद गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में सामग्री रखने हेतु रैक की सुविधा और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास में रहने वाले बालकों की मांग पर उन्हें खेल सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने और छात्रावास की नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास में राशन सामग्री की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने सभी बालक छात्रावासों में बेहतर सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और बालकों से कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जानकारी दे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से गेट के पास चौकीदार की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023150 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश…मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय के पड़ाव चैक स्थित शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास और शासकीय प्री और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां छात्रावास में पेयजल, राशन सामग्री, विद्युत, शौचालय, बिस्तर सहित विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बालकों के बेहतर आवासीय सुविधा के लिए 150 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अभी से प्लानिंग बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को जरूरी टिप्स देते हुए कहा कि सभी छात्र अपने जीवन में बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए अभी से प्लानिंग कर उस दिशा में मेहनत करें। तो कोई भी कठिनाई उन्हें उस लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। बच्चों का चयन अच्छे पदों पर होता है। उन्होंने बालकों को ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करने और तात्कालिक घटनाओं की जानकारी के लिए छात्रावास में प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उन्होंने बालकों से विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रश्न भी पूछे और उनका उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर ने बालकों को अधिकारियों का परिचय भी दिया और बताया कि आई. ए. एस. परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण और फिर अलग-अलग विभागों में अनुभव के बाद कलेक्टर के पद पर पदस्थापना की जाती है। कलेक्टर ने बालकों को मन लगाकर पढ़ाई करने और शारीरिक खेल-कूद गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में सामग्री रखने हेतु रैक की सुविधा और पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित बालक छात्रावास में रहने वाले बालकों की मांग पर उन्हें खेल सामग्री तत्काल उपलब्ध कराने और छात्रावास की नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास में राशन सामग्री की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने सभी बालक छात्रावासों में बेहतर सुविधा मुहैया उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और बालकों से कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जानकारी दे। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से गेट के पास चौकीदार की व्यवस्था हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।