Home Uncategorized कोल डिपो द्वारा अवैध कोयला भण्डारण व अफरा तफरी करने और पर्यावरण...

कोल डिपो द्वारा अवैध कोयला भण्डारण व अफरा तफरी करने और पर्यावरण प्रदूषित करने पर SP व कलेक्टर से कार्यवाही की मांग….ग्रामीणों साथ भाजपा और युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन…

247
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली -सरगांव/ भारतीय जनता पार्टी, युवामोर्चा सरगांव के नेताओं व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व खनिज अधिकारी को कोयला डिपो की शिकायत की है।
युवामोर्चा के द्वारा सौपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत सरगांव परिक्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पथरिया पहुंच मार्ग में मुख्य मार्ग पर स्थित हरमन कोल डिपो द्वारा अवैध कोयला भण्डारण / अफरा तफरी एवं पर्यावरण प्रदुषण के संबंध में कोल डिपो के संबंध में नागरिक जन सुविधाओ को बाधित करने वाली अनेकानेक शिकायतें लगातार आने की वजह से उपरोक्त हरमन कोल डिपो सरगांव द्वारा अवैध कोयला भण्डारण / अफरा तफरी एवं पर्यावरण प्रदुषण के संबंध में कार्यवाही की मांग की गई। उक्त कोल डिपो के संचालन की वजह से पथरिया पहुंच मार्ग पर आये दिन कोयले की गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। रोड पर बेतरतीब खड़ी हुई गाड़ियों की वजह से मार्ग में आये दिन वाहन दुर्घटना के प्रकरण दर्ज हो रहे है। इसी कड़ी में दिनांक 17अप्रेल 2022 को पथरिया मोड़ में कोयला डिपो में आने वाले ट्रकों से एक गंभीर दुर्घटना की वजह से नागरिक क्षेत्र के अंदर संचालित होने वाले त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल सरगांव के ठीक नजदीक में ट्रक की ठोकर की वजह से एक पान ठेला क्षतिग्रस्त हो गया था। ठीक इसी प्रकार अनेकों बार इस प्रकार की दुर्घटनायें यदा कदा होती रहती है। इसी तरह एक घटना में मोहभट्ट्ठा के पूर्वसरपंच राजेश वर्मा और पंच खेदाराम वर्मा एवं एक अन्य साथी की मृत्यु की घटना कारित होने में भी हरमन कोल डिपो सरगांव में आने वाले कोयले से भरे हुये वाहनों का बेतरतीब मात्रा में मार्ग अवरूद्ध करके खड़े वाहन जिम्मेदार है, सघन नागरिक क्षेत्र में त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल भी संचालित किया जाता है। स्कूल से कोल डिपो की दूरी महज 50 मीटर है, स्कूल के ठीक सामने भी यही वाहन खड़े रहते है। स्कूल में आने जाने वाले छात्रों के साथ में भी किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका एवं भय के सन्निकट आमंत्रण की प्रत्याशा में प्रशासन का तटस्थ बना रहना भयावह है । हरमन कोल डिपो में आने वाली गाड़ियां बरसात में रोड के किनारे कच्चे स्थान पर गाड़ी खड़े होने तथा कोयले से भरी होने की वजह से बीच रोड में खड़े करते है क्योकि किनारे खड़े होने पर गाड़ियां कीचड़ में फंस जाती है, जिसकी वजह से आवागमन भी प्रभावित होता है, और मार्ग से आने जाने वाले नागरिको को सिंगल रोड होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। पथरिया मार्ग में आने जाने वाले लोगो को बीच रोड में वाहन के खड़े होने की वजह से आने जाने में अनेको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात की वजह से बीच रोड के रिक्त ना होने की वजह से आने जाने वाले राहगीर फिसल फिसल कर गिर रहे है। अतः वाहन के खड़े होने की वजह से राहगीरो के साथ में गंभीर दुर्घटनायें यदा कदा सदा होती ही रहती है। हरमन कोल डिपो सरगांव के ठीक बाजू में पेट्रोल पंप संचालित है जिसमें पेट्रोल भरवाने के लिये आने वाले नागरिको को बगल के कोयले के डिपो से उड़ने वाली डस्ट, धूल प्रदूषण और अन्य वायुजनित तकलीफों का सामना करना पड़ता है। पेट्रोल पंप सार्वजनिक उद्यम का कार्यस्थल के रूप में नियोजित है। जिसमें कोयले के वायुजनित संक्रमण को अकारण सहना तमाम नागरिक लोकहितों का हनन है। अतः इस कोलडिपो की वजह से उपरोक्त पेट्रोल पंप में वायुजनित संक्रमण फैलने का प्रमुख कारण बन चुका है । खनिज राजस्व की बर्बादी करने के लिये स्थानीय डोलोमेटिक लाईम स्टोन के पत्थर खदान से काले पत्थरों को कोयले में मिलाकर कोयले की अफरातफरी की हरमन कोल डिपो द्वारा की जा रही है ऐसी आशंका है। जिससे खनिज राजस्व के पैसे की बर्बादी के मामले में भी आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रंजीत सिंग हुरा,महामंत्री पोषण यादव,परमानंद साहू,दुर्गेश साहू,जितेन्द्र राजपुर,संजय पात्रे,निखिल कौशिक,राहुल साहु,दीपक साहू,केदार साहू,उदिव साहू ,सुरेश साहू ,अमरनाथ साहू,इकबाल मेमन,बेदराम साहू,राजु यादव,देवा यादव,भोजराज साहू,कैलाश नाथ, सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।
देखिए ज्ञापन की प्रति –