रायपुर। शुक्रवार को देश के शीर्ष शिक्षा संस्थानों के लिए एनआईआरएफ-22 ने रैकिंग जारी की है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ को टॉप टेन की सूची में जगह नहीं मिल पायी। जारी सूची के अनुसार प्रदेश से संचालित राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान की टॉप टेन की सूची से छत्तीसगढ़ के शिक्ष संस्थान बाहर ही रहे। इंजीनियरिंग वर्ग में एनआईटी रायपुर 65वें, प्रबंधन में आईआईएम रायपुर 14वें, मेडिकल में एम्स रायपुर 49वें स्थान पर है यह सभी राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान है। राजकीय उच्च शिक्षा संस्थानों में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के फामेर्सी अध्ययन शाला 78वें स्थान पर है वहीं घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के फामेर्सी अध्ययन शाला को 43वां स्थान मिला है। विडंबना है कि इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से एक भी शासकीय कला, कॉमर्स, विधि, मेडिकल, फामेर्सी और इंजीनियरिंग कॉलेज या विश्वविद्यालय ने अपने-अपने वर्ग में टॉप 10 या फिर 50 में स्थान नहीं बना पाया।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए देश के सबसे बेहतर उच्च शिक्षा संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2022 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया है। भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु और आईआईटी, बॉम्बे ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।