Home Uncategorized कलेक्टर ने खाद्य, विपणन और सहकारिता विभाग के काम-काजों की समीक्षा की…सेवा...

कलेक्टर ने खाद्य, विपणन और सहकारिता विभाग के काम-काजों की समीक्षा की…सेवा सहकारी समितियों में समय पर खाद उपलब्ध कराने दिए निर्देश…

123
0

स्वतंत्र तिवारी -9752023023

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खाद्य, विपणन और सहकारिता विभाग की बैठक लेकर उनके विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सेवा सहकारी समितियों में समय पर रासायनिक खाद उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों को खाद की कमी से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। सेवा सहकारी समितियों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने पेट्रोल पम्पों, गैस एजेंसी को नियमानुसार संचालन के संबंध जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में कुल राशनकार्डों की संख्या और लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युक्तियुक्त कारणों से ही किसी सदस्य का नाम राशनकार्ड से काटा जाए और उन्हें नवीन राशनकार्ड जारी किया जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों के लेखा मिलान कार्य को शीघ्र पूर्ण करने और समितियों में शेष बचे धान का त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने सीसीबी नोडल से किसानों को भुगतान संबंधी भी जानकारी ली। बैठक में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में इस वर्ष खरीफ सीजन में लक्ष्य के विरूद्ध 23 हजार 618 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 22 हजार 216 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। समितियों में मांग के अनुरूप रासायनिक खाद, यूरिया, एसएसपी, डीएपी और पोटाश उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जिसमें वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत कोई भी हितग्राही किसी भी शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।