Home Uncategorized कलेक्टर राहुल देव ने मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बनाये गए जिले...

कलेक्टर राहुल देव ने मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में बनाये गए जिले के बंधक श्रमिकों को कराया मुक्त…एक दिन पहले ही जनदर्शन में माता-पिता ने दिया था आवेदन…

183
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023


मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव द्वारा तत्काल पहल करते हुए लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोड़खाम्ही के तथाकथित रूप से बंधक बनाए गए तीन युवकों को मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से बंधक मुक्त करा लिया गया है। एक दिन पहले ही जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान इन युवकों के माता-पिता ने बंधक मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया था। इस मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के झाबुआ के जिला प्रशासन से तत्काल फोन पर बात की थी और बंधक मुक्त कराने के लिए चर्चा की थी। गौरतलब है कि ग्राम गोड़खाम्ही के श्रीमती दुजिया बाई ने जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि उनके दो पुत्र सहित 03 लोग किसी दलाल के बहकावे में आकर मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में काम करने गए थे, जहां बेकरी दुकान के संचालक द्वारा तीनों को विगत 03 माह से बंधक बनाकर कार्य कराया जा रहा था। संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत ने बताया कि बंधक मुक्त कराए गए इन तीनों युवकों के लिए बस और ट्रेन की टिकट व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई है। इसमें झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन का भी सराहनीय योगदान रहा। तीनों युवकों को झाबुआ से इंदौर के लिए बस से रवाना किया गया है। इंदौर से ट्रेन के माध्यम से बिलासपुर और फिर मुंगेली पहुंचेंगे। कलेक्टर की त्वरित पहल से तीनों युवक बंधक मुक्त हुए हैं। इसके लिए युवकों के माता-पिता ने कलेक्टर और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और उनके परिवार के लोग अपने बेटे का ग्राम में पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।