Home Uncategorized भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही भुपेश सरकार….मुख्यमंत्री के करीबियों के पास...

भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही भुपेश सरकार….मुख्यमंत्री के करीबियों के पास करोड़ों की अघोषित संपत्तियों का आईटी के छापे में हुआ खुलासा…पत्रकारों को भुपेश सरकार प्रताड़ित कर भेज रही हैं जेल…महिलाओं को सुरक्षा देने भुपेश सरकार नाकाम….सांसद अरुण साव ने भुपेश सरकार पर साधा निशाना…

276
0

मुंगेली/ बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने भुपेश सरकार पर लगातार निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट भूपेश सरकार के कारण छत्तीसगढ़ महतारी एक बार फिर शर्मसार हुई, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इस दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी के दुर्ग स्थित आवास में आई टी विभाग ने 24 महीने में दूसरी बार रेड किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के करीबी सूर्यकांत तिवारी एवं उनके पार्टनर के साथ कुल 30 स्थानों में कार्यवाही की |
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा कि ये वही सूर्यकांत तिवारी है जो, जब हॉस्पिटल में एडमिट होते हैं तो मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल एवं विधायकों के साथ उनका हाल चाल जानने पहुँच जाते हैं, इस रेड में कुल 9.5 करोड़ अघोषित कैश एवं 4.5 करोड़ की ज्वेलरी बरामद हुई, साथ ही 200 करोड़ से अधिक के कलेक्शन के भी प्रमाण मिले हैं। यह रेड मुख्य रूप से प्रदेश में कोल ट्रांसपोर्ट से हो रही अवैध कमाई को भी प्रमाणित करती है, इस जांच के दौरान 50
करोड़ की अचल संपत्ति के दस्तावेज भी आई टी विभाग को
प्राप्त हुए हैं। विभाग का दावा है कि जांच के दौरान कर चोरी के कई पुख्ता दस्तावेज मिले हैं, साथ ही एकाउन्ट सीट्स और डिजीटल साक्ष्य भी प्राप्त हुये हैं। आयकर अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान सरकारी अधिकारियों को भी नकद भुगतान किये जाने के साक्ष्य मिले हैं जोकि बहुत गंभीर हैं, जिन्हें आई टी विभाग द्वारा गंभीरता से जांच किया जा रहा है और जरुरत पड़ने पर विभाग द्वारा उन्हें जल्द ही पूछताछ हेतु बुलाया जा सकता है | इस जांच में सूर्यकांत तिवारी द्वारा कोरबा की एक कोल वाशरी को खरीदने में 45 करोड़ के अघोषित कैश भुगतान का भी प्रमाण मिला है | अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भी कैश भुगतान के प्रमाण भी आई टी विभाग को मिले हैं | आई.टी. विभाग की कार्यवाही की प्रारंभिक जांच में जो प्रमाण मिले हैं वह प्रदेश में हो रही कई सौ करोड़ रूपए की अवैध उगाही को प्रमाणित करता है जिसकी जांच विभाग द्वारा की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही में दो लोग मुख्य केंद्र बिंदु रहे, एक सूर्यकांत तिवारी और दूसरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी, यहाँ यह ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ही भूपेश बघेल के लिए काम कर रहे है तो इसका मतलब इन दोनों को प्रदेश के मुखिया का संरक्षण है और इन्ही की शरण में दोनों प्रदेश को लुटने में लगे हुए हैं | प्रदेश की जनता को नरवा, घुरवा, गरुवा,बाड़ी के साथ ही गिल्लीडंडा,भौरा बांटी गेड़ी में उलझाकर बेवकूफ बनाती रही और दूसरी ओर यह सरकार पूरी तरह अपने 3.5 साल के कार्यकाल में ही भ्रटाचार के दलदल में फँस चुकी है, इस भ्रष्ट्र सरकार के कारण छत्तीसगढ़ महतारी का सर शर्म से झुक गया है। हमने भी 15 वर्षों तक सरकार चलाया और इनमे से 10 वर्षों तक कांग्रेस के शासन काल में सरकार चलाया और उस दौरान भी प्रदेश में कई आई.टी. के छापे भी पड़े लेकिन हमारी सरकार पर कभी आंच नहीं आई और इस कांग्रेस की सरकार से जुड़े लोगों के विरुद्ध दो बार आई.टी. विभाग ने कार्यवाही किया । यदि राज्य सरकार वर्ष 2020 में की गयी कार्यवाही से जुड़े लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करती तो आज ये नौबत नहीं आती । जबकि आई.टी. विभाग द्वारा राज्य सरकार को वर्ष 2020 में दोषी अधिकारीयों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पत्र भी भेजा गया लेकिन जब मुखिया का ही संरक्षण है तो कार्यवाही कौन करेगा । प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है वह 2023 में इसका हिसाब करेगी |
सांसद अरुण साव ने आगे कहा कि अकलतरा में एक महिला के साथ सामुहिक बलात्कार की वीभत्स घटना घटित हुई है जिसे निर्भया 2 कहा जा सकता है उस पर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है । प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। आईटी की इस जांच से यह साबित होता है कि इसमें मुख्यमंत्री पूरी तरह से संलिप्त हैं और नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये । सांसद अरुण साव ने कहा कि भुपेश सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी हैं, माताएं बहने सुरक्षित नहीं हैं, महिलाओं को सुरक्षा देने में राज्य सरकार नाकाम रही हैं, पत्रकारों को राज्य सरकार प्रताड़ित कर जेल में डाल रही हैं ये लोकतंत्र की हत्या ही हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,तोखन साहू,पवन पाण्डेय, द्वारिका जायसवाल, शिवप्रताप सिंह, राणाप्रताप सिंह,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील पाठक,जिला कार्यालय मंत्री कोटू दादवानी,प्रदीप पाण्डेय, विनोद यादव आदि उपस्थित रहे।