Home Uncategorized कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा…असामाजिक...

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा…असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…

227
0

मुंगेली/ शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने कहा कि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें और असामाजिक तत्वों पर सतत् निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि संभावित धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचित करें और छोटे-छोटे समस्याओं को अपने स्तर पर समन्वय बनाकर निराकरण करें। उन्होंने सोशल मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्यों को सोशल गतिविधि का नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो व कानून और व्यवस्था भी अच्छी बनी रहे। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधितों की मीटिंग लेकर समस्या का निराकरण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, नवीन भगत, लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।