Home छत्तीसगढ़ ‘चितवा डोंगरी‘ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कलेक्टर ने...

‘चितवा डोंगरी‘ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने कलेक्टर ने भ्रमण कर लिया जायजा

135
0

बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और वनमण्डल अधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सहगाॅव के समीप गोंदली जलाशय के किनारे स्थित ‘चितवा डोंगरी‘ पहुॅचें। ‘चितवा डोंगरी‘ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने वहाॅ भ्रमण कर जायजा लिया।
कलेक्टर और वनमण्डल अधिकारी ने चितवा डोंगरी स्थित गुफा, ऐतिहासिक भित्ति चित्र, व्यू प्वाईंट सहित गोंदली जलाशय का अवलोकन किया। कलेक्टर ने चितवा डोंगरी पहुॅचने के लिए प्रवेश द्वार, पहुॅच मार्ग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय, गुफा तथा भित्ति चित्र तक रास्ता, सीढ़ी निर्माण आदि के संबंध में विचार विमर्श किया। चितवा डोंगरी के समीप गोंदली जलाशय में नौका विहार, वाटर स्पोर्ट्स आदि के संबंध में चर्चा की गई।
उन्होंने मौके पर उपस्थित जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर और वनमण्डल अधिकारी से वन प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने भेंट किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग इस स्थान को चितवा डोंगरी के नाम से जानते हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चितवा डोंगरी में राज्य कैम्पा मद से 450 मीटर पहुॅच मार्ग निर्माण, सोलर पम्प हाउस, पाॅच एचपी सोलर पम्प और बारह सोलर लाइट पोल लगाया गया है। इस अवसर पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके टीकम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता भुआर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।