देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में होटल में रुकना महंगा हो सकता है। इसकी बड़ी वजह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के द्वारा लिया गया एक फैसला है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एनडीएमसी ने लाइसेंस के लिए वार्षिक शुल्क (Annual Fee) और विभिन्न ट्रेड के रेन्युवल फीस में इजाफा करने का फैसला किया है। यानी अब मालिकों को अधिक पैसा खर्च करना होगा। ऐसे में इस शुल्क की भरपाई होटल मालिक ग्राहकों से कर सकते हैं।
कितना हुआ है इजाफा
सबसे ज्यादा इजाफा फाइव स्टार के लाइसेंस फीस में किया गया है। NDMC ने फाइव स्टार होटल के लाइसेंस फीस में 10,300 रुपये का इजाफा किया है। पहले इस लाइसेंस के लिए 65,500 रुपये देने होते थे अब इसके लिए 75,300 रुपये देने होंगे। 100 से अधिक बेड वाले गेस्ट हाउस को 26,200 रुपये की जगह अब 30,100 रुपये देने होंगे। बता दें यह दरें 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं।
20 बेड वाले गेस्ट हाउस मालिकों को अब 3000 रुपये, 21 से 50 बेड के गेस्ट हाउस के लिए 7,500 रुपये, 50 से 100 बेड के लिए 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, सिनेमा हाल, होटल में डांसिंग हाल, क्लब और स्पा के लिए 7500 रुपये देने होंगे। इसके वार्षिक शुल्क में एक हजार रुपये का इजाफा किया गया है।
50 से अधिक सीट वाले कैफे और काॅफी शाॅप के लिए 6500 रुपये की जगह 7500 रुपये, जबकि 50 से अधिक सीट वाले रेस्तरां और काॅफी शाॅप के लिए 1,500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं दूसरी तरफ ड्राई क्लीनर, डीजल जनरेटर सेट जैसे सुविधाओं के लिए NDMC ने पुरानी दरों को ही बरकरार रखा है।