फिक्सड डिपाॅजिट एक सुरक्षित निवेश है। यहां रिटर्न की गारंटी के साथ-साथ पैसे डूबने का खतरा भी नहीं रहता है। यही वजह है कि ग्राहकों का इस परंपरागत निवेश पर भरोसा बना हुआ है। हाल ही में आईसीआईसीआई (ICICI Bank) एचडीएफसी (HDFC Bank) सहित कई बैंकों ने एफडी (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि कहां मिल रहा सबसे बेस्ट रिटर्न
HDFC बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स
एचडीएफसी बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए अलग-अलग ब्याज दे रहा है।
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर – 2.75%
30 से 90 दिन की एफडी पर – 3.25%
91 दिन से 6 महीने की एफडी पर – 3.75%
6 महीने एक दिन से 1 साल से कम तक की एफडी पर – 4.65%
1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 5.35%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 5.50%
3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर – 5.70%
5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर – 5.75%
केनारा बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स (Canara Bank)
बैंक की नई दरें 30 सितंबर 2022 तक प्रभावी रहेंगी। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को बैंक की तरफ से 5.10% और सीनियर सिटीजन को 5.60% ब्याज मिलेगा।
बैंक ऑफ इंडिया लेटेस्ट एफडी रेट्स (Bank Of India)
7 से 45 दिन की एफडी पर – 2.85%
45 से 179 दिन की एफडी पर – 3.85%
180 दिन से एक साल से कम की एफडी पर – 4.35%
1 साल से 443 दिन तक की एफडी पर – 5.30%
444 दिन की एफडी पर – 5.50%
445 दिन से 3 साल से कम की एफडी पर – 5.40%
3 साल से 10 साल तक की एफडी पर – 5.35%
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 185 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर बैंक 4.65 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इससे पहले इसी टाइम पीरियड के लिए बैंक 4.60% ब्याज दे रहा था। वहीं, एक साल से दो साल तक की एफडी पर बैंक की तरफ आज से 5.35% ब्याज दिया जा रहा है।
7 दिन से 29 दिन की एफडी पर – 2.75%
20 दिन से 90 दिन की एफडी पर – 3.25%
91 दिन से 184 दिन की एफडी पर – 3.75%
185 दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर – 4.65%
1 साल से 2 साल तक की एफडी पर – 5.35%
2 साल एक दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 5.50%
3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर – 5.70%
5 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर – 5.75%