रायपुर। सीनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन कायरो इजीप्ट में 15 से 23 जुलाई 2022 तक इजीप्ट फेंसिंग फेडरेशन द्वारा इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारतीय सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीमें भाग लेगी जिसमें छत्तीसगढ़ की कु. वेदिका खुशी रवना सैबर भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वेदिका का वर्तमान में विश्व में सैबर व्यक्तिगत में 336 वां रेंक है। उक्त वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में लगभग 90 देशो के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। कु. वेदिका छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला फेंसिंग खिलाड़ी है जो कि सीनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रही है।
सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम के चयन हेतु एन.एस.एन.आई.एस. पटियाला, पंजाब में 4 एवं 5 जून को चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें कु. वेदिका ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु चयनित हुई थी। सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता सैबर व्यक्तिगत इवेन्ट में स्वर्ण पदक एवं ओलम्पियन सी.ए. भवानी देवी जो कि वर्तमान में पेरिस, फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है उन्हें सीनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु सीधा प्रवेश दिया गया है। सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय सीनियर पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, उत्तराखंड में 27 जून से 11 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर के पश्चात कु. वेदिका भारतीय टीम के साथ कायरो, इजीप्ट के लिये रवाना होगी।
उक्त सीनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व कु. वेदिका ने छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत पटेल, एसोसियेट उपाध्यक्ष कमल रुपरेला, महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान तथा छत्तीसगढ़ के एनआई.एस. प्रशिक्षक व्ही. जॉनसन सोलोमन के साथ महानदी भवन मंत्रालय, नया रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस. भारतीदासन, आई.ए.एस. एवं मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव से मुलाकात की। डॉ. एस. भारती ने कु. वेदिका का मुंह मीठा करते हुये सीनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।