रायपुर। पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायक विकास उपाध्याय के लिखित प्रश्रों के उत्तर में बताया है कि रायपुर जिले के 418 उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित है।
पर्यावरण मंत्री श्री अकबर ने बताया कि जिला रायपुर में स्थापित वायु प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर (ई.टी.पी.),बेग फिल्टर, स्क्रबर, सायक्लोन, डस्ट, कलेक्टर आदि एवं जल प्रदूषकारी प्रकृति के उद्योगों में जल प्रदूषण नियंत्रण हेतू दूषित जल उपचार संयंत्र (ईटीपी) सेटलिंग टेंक, न्यूट्रालाईजेशन टैंक, रिसाईकलिंग सिस्टम आदि व्यवस्था की गई है। श्री अकबर ने बताया कि रायपुर जिले के 418 प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र स्थापित है तथा 30 उद्योगों में समुचित प्रदूषण व्यवस्था स्थापित नहीं है।