रायपुर। सरगुजा मेडिकल कालेज का नाम अब सरगुजा राजमाता स्व. देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव के नाम पर होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आशय की घोषणा आज सदन में की है।
विधानसभा के बजट सत्र के आज दूसरे दिन राजमाता स्व. देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, पूर्व सीएम अजीत जोगी ने राजमाता से जुड़ी संदर्भित बातों को सद न में रखा और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजमाता स्वयं अभिभाजित मध्यप्रदेश शासन में दो बार मंत्रिमंडल की सदस्य रह चुकी थी। लेकिन आमजनों के बीच उन्होंने अपने आप को सदैव सरल बनाए रखा। पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने कहा कि राजमाता से उनकी कई बार मुलाकात हुई, लेकिन अभी एहसास नहीं हुआ कि वे राजपरिवार से हैं, उनका सौम्य और सरल स्वभाव उन्हें सदैव याद रहेगा। राजमाता से उन्हें सदैव पुत्रवत स्नेह मिलता रहा है। सदन में संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने राजमाता को श्रद्धांजलित देते हुए सरगुजा मेडिकल कालेज का नाम राजमाता के नाम पर रखे जाने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल सदन में घोषणा करते हुए कहा कि सरगुजा मेडिकल कालेज का नाम राजमाता के नाम पर किया जाएगा, इस पर सदन ने अपनी सहमति जताई।