Home Uncategorized पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर...

पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर डाॅ सिंह….कलेक्टर ने ली पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक…

394
0

मुंगेली/ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पेट्रोल-डीजल की स्टाॅक और वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की स्टाॅक को सूचना पटल पर अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पम्पों की आकस्मिक जांच की जाएगी। जांच के दौरान पेट्रोल-डीजल की अनियमितता और कालाबाजारी तथा जमाखोरी पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है। जिले में किसान खेती किसानी में जुट गए हैं। खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि खेती किसानी हेतु किसानों को पेट्रोल-डीजल की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्हें आवश्यकतानुसार पेट्रोल-डीजल उपलब्ध होनी चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला खाद्य अधिकारी देवेन्द्र बग्गा, बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर हिमांशी यादव, एचपीसीएल के एरिया सेल्स मैनेजर जेवियर एक्का, आईओसीएल के अंकित साखरकर सहित विभिन्न पेट्रोल पम्प के संचालक उपस्थित थे।