रायपुर। राजधानी में आज सुबह हुई झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान में जहां गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो बार और बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के साथ ही चक्रवाती सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है। यह स्थिति अभी आगामी चौबीस घंटों के दौरान और बनी रह सकती है। इस दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। फरवरी माह में यह पहला मौका होगा जब इस तरह से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने तीन-चार दिनों बाद एक बार फिर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इधर बीती रात राजधानी रायपुर में हुई झमाझम बारिश से रात में न्यूनतम तापमान का ग्राफ नीचे आ गया है। वहीं सुबह हुई बारिश से आज अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है।