Home Uncategorized बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष बना

बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव के लिए नियंत्रण कक्ष बना

35
0

जगदलपुर। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत बस्तर जिले में संयुक्त जिला कार्यालय जगदलपुर के कक्ष क्रमांक 08 में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर को नियंत्रण कक्ष क्रमांक 08 के नोडल अधिकारी तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख गौतम गौरे को नियंत्रण कक्ष के प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डीआर ठाकुर का मोबाइल नंबर 94064-74135 तथा प्रभारी अधिकारी गौतम गौरे का मोबाइल नम्बर 89623 30903 एवं नियंत्रण कक्ष का क्रमांक 07782-दूरभाष 223122 है।