Home देश पूर्व विधायक विजय मिश्र और 6 करीबियों की कुर्क होगी सम्‍पत्ति, गैंगस्‍टर...

पूर्व विधायक विजय मिश्र और 6 करीबियों की कुर्क होगी सम्‍पत्ति, गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत ऐक्‍शन

39
0

ज्ञानपुर। पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके छह करीबियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई की है। साथ ही गैंगस्टर एक्ट के दो अन्य आरोपियों पर भी कुर्की की कार्रवाई हुई है। इस दौरान पुलिस ने करीब 46 लाख के 12 महंगे वाहन जब्त किए हैं।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्र और उनके परिजन और करीबियों के खिलाफ गुरुवार को कुर्की की कार्रवाई की गई है। विजय मिश्र के साथ ही उनकी पत्नी रामलली मिश्र, विष्णु मिश्र, विकास मिश्र, हनुमान सेवक पांडेय, सुरेश केसरवानी और गिरधारी पाठक ने आपराधिक कृत्यों से अवैध रूप से धन अर्जित किया है। जिलाधिकारी ने 17 मई को कुर्की के आदेश जारी किया था। आदेश के तहत गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत पूर्व विधायक समेत सभी छह लोगों के 12 वाहन को पुलिस ने गुरुवार को कुर्क कर लिया।
पूर्व सांसद की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क
पूर्व सांसद उमाकांत यादव की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने गुरुवार को कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम के आदेश पर सात गांवों में उमाकांत के ठिकानों पर कार्रवाई की गई। उमाकांत फिलहाल नैनी जेल में बंद हैं। एक साल पहले उमाकांत के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व सांसद पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।