सेंट जेवियर्स स्कूल में कृष्णमूर्ति कब्बडी प्रतियोगिता का संपन्न… धूमधाम से हुआ आयोजन..
मुंगेली/ नगर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली मे कृष्णमुर्ति अंतर जेवियर्स कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय एथलेटिक्स संध के राष्ट्रीय उपाध्याय डा जी एस पटनायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला के निर्देशक सुश्री दिव्या श्री पटनायक, ए. सामंत राय, बी. बी. महतो एवं श्रीमती सुप्रिया ए पी उपस्थित थे।अतिथियों के आगमन पर शाला बैंड पर आकर्षक मार्च पास्ट किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पुजा उपरांत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शाला ध्वज फहराया गया एवं बिलासपुर जोन के सभी शाला के छात्रों ने शाला बैड पर मार्च पास्ट कर सलामी दी। शाला के प्राचार्य शुभेंदु मंडल ने मुख्य अतिथि डा जी एस पटनायक एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान कर स्वागत किया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि डा पटनायक ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि डा पटनायक ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए जीवन में खेलों के महत्व बताया एवं अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया एवं इस दौरान उन्होंने शासकीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान किया और प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया। ज्ञात हो गत माह पेरिस में आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स संध की ओर से डा जी एस पटनायक पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे, एवं खिलाडियों से अपने संस्मरण साझा करते हुए उस स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दिया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार व समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय थे। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रभाकर पाण्डेय ने खिलाडिय़ों से खेल भावना को आत्मसात करने की सलाह देते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया एवं शाला परिवार को शानदार आयोजन के लिए बधाई दिया। बालक वर्ग में —-
फायनल मैच सेंट जेवियर्स भरनी और सेंट जेवियर्स मुंगेली के मध्य खेला गया, रोमांचक मुकाबले में मुंगेली की टीम ने विजय प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में —
सेंट जेवियर्स मुंगेली और सेंट जेवियर्स भरनी के मध्य फायनल मैच खेला गया जिसमें मुंगेली की टीम ने भरनी की टीम को पराजित किया।
इस अवसर पर बिलासपुर जोन के सेंट जेवियर्स भरनी, बिलासपुर, अकलतरा, सिरगिटृॊ , कोटा एवं सरकंडा स्कूल के बालक बालिका की टीम ने प्रतिनिधित्व किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र एवं शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।