Home छत्तीसगढ़ गिरोला के सभी घरों को जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी...

गिरोला के सभी घरों को जल जीवन मिशन के तहत नियमित पानी की आपूर्ति से हर्षित हैं ग्रामीण

19
0

जगदलपुर

शासन की हर घर को पेयजल मुहैया करवाने हेतु संचालित जल जीवन मिशन के तहत बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में सभी 84 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर जल सुलभ हो रहा है। जिससे अब ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। विशेषकर घर-परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाएं सर्वाधिक खुश हैं,जिन्हें अब घर में ही पानी उपलब्ध हो रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच सतेन्द्र गागड़ा कहते हैं कि हमारे गांव के लोग हैंडपंप से पानी भरकर लाते थे,पहले पानी की बहुत किल्लत थी। अब सरकार की जल जीवन मिशन द्वारा हरेक घर को नल कनेक्शन देने के साथ ही टंकी के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है, सरकार की यह पहल सराहनीय है।

उच्च प्राथमिक शाला के हेडमास्टर हरिबन्धु बघेल बताते हैं कि जल हरेक प्राणी के लिए जरूरी है, और मानव के लिए तो यह नितांत आवश्यक है। जल जीवन मिशन से दोनों स्कूलों में नल कनेक्शन के द्वारा पानी की आपूर्ति से शौचालय को साफ-सुथरा रखने में मदद मिल रही है। वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाने में काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को हर घर जल मिलने से काफी सुविधा हुई है इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दोनों स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के उपाय और सफाई के महत्व को समझाया गया। वहीं निबंध एवं चित्रकला स्पर्धा के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया, ताकि बच्चे अपने घर के सदस्यों को इस दिशा में अभिप्रेरित कर सकें। साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को पानी बचाने तथा घर में स्वच्छता और गांव की साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब ग्रामीण भी पानी के महत्व को समझ चुके हैं और जल संरक्षण की दिशा में सहभागी बन रहे हैं।