Home छत्तीसगढ़ कडेमेटा कैम्प में डीआरजी नारायणपुर के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार करना

कडेमेटा कैम्प में डीआरजी नारायणपुर के जवानों ने सीखा प्राथमिक उपचार करना

33
0

नारायणपुर। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर के जवानों को कडेमेटा कैम्प में प्राथमिक उपचार करना सिखाया गया। इस एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से 45वीं आईटीबीपी बटालियन के एएसआई ताकू ओराब एवं हवलदार (मेडिकल) जे. मारिया ने जवानों को सामान्य जीवन रक्षक दवाइयों के प्रयोग, सीपीआर देना, आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों की प्राथमिक उपचार, स्टोक और मलेरिया से बचाव तथा बगैर औषधि के चोट, मोच, ब्लडिंग, हार्ट अटैक और बेहोशी जैसे स्थिति से निपटने के भी उपाय बताया गया। उल्लेखनीय है कि कडेमेटा कैम्प अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के अंतिम छोर में स्थित एक अतिसंवेदनशील गाँव है। प्रशिक्षण में डीआरजी के लगभग 50 से अधिक जवान सम्मिलित हुए।