कोच्चि। केरल की एक और नन ने यौन उत्पीड़न के आरोपी जालंधर के अपदस्थ बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2015 से 2017 के बीच यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। शिकायत के दूसरे दिन नन ने चर्च अधिकारियों से कहा कि वे मुलक्कल के खिलाफ चर्च के कानून के तहत कार्रवाई करे।
35 साल की पीड़िता मुलक्कल के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले में गवाह भी हैं। जांच की निगरानी करने वाले कोल्लम के एसपी हरिशंकर ने कहा कि मामले के दूसरे दिन एक गवाह शुक्रवार (21 फरवरी) को सामने आया। उसने मुलक्कल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। नन ने कहा कि पुलिस ने उसके खिलाफ अलग से मामला दर्ज नहीं किया।
उधर, सिस्टर अनुपमा ने कहा कि हम खुश हैं कि एक और नन अपनी दुर्दशा बयान करने के लिए निकली है। हम चाहते हैं कि चर्च के अधिकारी प्रासंगिक कानूनों के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई करें। बता दें कि अनुपमा ने मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोच्चि में महीने भर का उपवास किया था।
क्या है मामला
बिशप फ्रैंको मुलक्कल 2014 से 2016 के बीच एक नन के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोपी हैं। मामले में मुश्किलें बढ़ती देख बिशप मुलक्कल ने एक सर्कुलर जारी कर प्रशासनिक दायित्व दूसरे पादरी को सौंप दिया था। वहीं, वेटिकन ने भी उनको पदमुक्त कर दिया था। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लंबा प्रदर्शन चला था।