Home Uncategorized संस्कार स्कूल में हुआ समर कैंप का आयोजन

संस्कार स्कूल में हुआ समर कैंप का आयोजन

38
0

रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से हो रहा बच्चों का व्यक्तित्व विकास
नान फायर कुकिंग, पोस्टर मेकिंग सहित विविध आयोजन
रायगढ़।
शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी बच्चों की प्रतिभा निखारने व उनके सर्वांगीण विकास के लिए विविध आयोजन कर रहा है। ग्रीष्मकालीन गतिविधियों के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट, नान फायर कुकिंग, पोस्टर मेकिंग सहित अन्य आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें बच्चे अपने-अपने घरों से ही इन गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने अंदर छुपी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिवधि के साथ खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं। विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जाता है। इसी कड़ी में ग्रीष्मकालीन गतिविधियों के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट, पोस्टर मेकिंग, नान फायर कुकिंग काम्पीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने-अपने घरों से ही उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए और उसके फोटोग्राफ्स स्कूल के सोशल साइट्स ग्रुप्स में डाले, जिसकी भरपूर सराहना हुई। इसी तरह पोस्टर मेकिंग में भी अपनी का प्रदर्शन किया और संदेशात्मक व प्रेरणात्मक चित्र बनाए। नान फायर कुकिंग के तहत बच्चों ने केक, आइस्क्रीम, शरबत बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। सलाद सजाओ सहित अन्य गतिविधियों में भी बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल की खूब सराहना की और इसी तरह समय-समय पर आयोजन करते रहने की बात कही।