रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़। शहर के जुट मिल मस्जिद के सामने संचालित होने वाली कामता बर्फ फैक्ट्री में नाबालिकों को काम पर रखा गया था। इस बात की जानकारी मिलने पर बुधवार को चाइल्ड लाइन व जुट मिल पुलिस ने बर्फ फैक्ट्री में दबिश देकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई। मौके पर तीन नाबालिक बच्चों को काम करता पाया गया। टीम ने तीनों नाबालिकों को फैक्ट्री से लाकर उनकी काउंसलिंग कराई गई। वही नाबालिकों से काम करवाने के मामले में आगे की कार्रवाई के लिए श्रम विभाग के सुपुर्द किया गया है। इधर श्रम विभाग के पास बर्फ फैक्ट्री के संचालन के संबंध में कोई जानकारी नही है। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री है या सिर्फ बर्फ जमाने का काम किया जाता है इसकी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जावेगी।