रायगढ़ सेब सुशील पांडेय की रिपोर्ट
आबकारी उड़नदस्ता की कार्यवाही आरोपी जेल दाखिल
रायगढ।आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता की टीम ने ओडिसा से लाकर बियर की बिक्री करने वाले युवक को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल किया है।आरोपी के पास से 24 नग बीयर जप्त किया है।
कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देशन में उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।इसीक्रम में गुरुवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना चक्रधर नगर अंतर्गत महापल्ली निवासी शंकर सतनामी अपने घर में उड़ीसा से लाकर शराब की बिक्री कर रहा है।। मुखबिर की सूचना की विश्वसनीयता पर उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने तत्काल अपनी टीम के साथ महापल्ली निवासी शंकर सतनामी के घर दबिश दी।। घर की तलाशी में उसके शयनकक्ष से उड़ीसा राज्य में बेचे जाने योग्य की लेवल लगी 12 नग किंगफिशर बीयर और 12 नग हंटर बीयर कुल 24 नग मात्रा 15.6 लीटर जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख)34(2)36, एवं 59(क)के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल करने का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता एवं रायगढ़ उत्तर प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव, अजय कैसर फिरुलाल चौहान, शत्रुघ्न सिदार एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का सरोज कंवर उपस्थित रहे।।