Home छत्तीसगढ़ तेज बारिश से वार्ड में जलभराव, पार्षद कामरान अंसारी ने किया निरीक्षण

तेज बारिश से वार्ड में जलभराव, पार्षद कामरान अंसारी ने किया निरीक्षण

11
0

रायपुर: नगर निगम रायपुर के वार्ड अंतर्गत तेज बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस जलभराव से वार्ड के कई लोग प्रभावित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वार्ड पार्षद कामरान अंसारी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

पार्षद अंसारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए और समस्या का शीघ्र समाधान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा ताकि वार्ड के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पार्षद अंसारी ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद कामरान अंसारी ने कहा कि नगर निगम की टीम जलभराव की स्थिति को सुधारने के लिए तत्पर है और जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से संयम बनाए रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की।