Home छत्तीसगढ़ जिले में अक्षय तृतीया को ’माटी पूजन’ दिवस के रूप में मनाया...

जिले में अक्षय तृतीया को ’माटी पूजन’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा

23
0

बेमेतरा। राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप मंगलवार 3 मई अक्षय तृतीया को माटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कृषि विभाग के सहयोग से सभी ग्राम पंचायत, गौठान और एक स्थान में जनपद स्तर का माटी पूजन कार्यक्रम आयोजित करने कहा है। कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जिले के सभी चार जनपद पंचायत के सीईओ, सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय बेमेतरा, साजा, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यान एवं मछली पालन को पत्र जारी कर माटी पूजन दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देश में कहा है कि कार्यक्रम में जिला, जनपद एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित करें, ताकि गरिमामय कार्यक्रम सम्पन्न हो सके ।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की उर्वरा शक्ति के पुनर्जीवन हेतु रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग के साथ गौ-मूत्र एवं अन्य जैविक पदार्थों के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वर्ष अक्षय तृतीया 3 मई को राज्य में ’माटी पूजन’ दिवस मनाकर इस महा अभियान को प्रारंभ किया गया है। राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस महा अभियान का उद्देश्य प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों एवं जनमानस की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों के स्थान पर वर्मी कम्पोस्ट, गौ-मूत्र एवं जैविक खादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना, रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाना, मानव एवं पशु आहार को हानिकारक रसायनों से मुक्त करना शामिल हैं।