Home छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

101
0

पोल्ट्री एसोशिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धमतरी।
पोल्ट्री व्यवसाय को संकट से उभारने के लिए पोल्ट्री व्यवसायियों ने प्रशासन से मदद मांगी है। पोल्ट्री व्यवसायी शकील अहमद, संजीव यादव, शमीम कुरैशी, अशोक चारवानी, असलम खान ने बताया कि चीन में फैले कोरोना वायरस का चिकन ब्रायलर, मुर्गा में होने का दुष्प्रचार सोशल मीडिया में करने के कारण आज पोल्ट्री का व्यापार पूरे देश में बंद होने के कगार में है। जिससे हमारा धमतरी जिला भी अछूता नही है। जिले में आज छोटे बड़े लगभग 100 से ज्यादा पोल्ट्रीफार्म है और लगभग सभी पोल्ट्री किसान बैंक से करोड़ों रूपये का लोन लेकर व्यवसाय कर रहे है। पोल्ट्री फार्मिंग से लगभग सैकडों परिवारों को सहज रूप से रोजगार मिल रहा है। लेकिन इस तरह के अफवाह के कारण पोल्ट्री किसानों को हर रोज लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है। जबकि केन्द्र और राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना वायरस का चिकन ब्रायलर मुर्गा से कोई लेना देना नही है। मांग की कि पोल्ट्री व्यवसाय को बचाने एवं सैकड़ों लोगों के रोजगार को बचाने के लिए शासन स्तर पर गांवों के कोटवारों के माध्यम से गांवों में मुनादी करवाने एवं सोशल मीडिया में इस तरह के अफवाह कुछ लोगों के द्वारा फैलाया जा रहा है उन पर सख्त कार्यवाही करने की कृपा करेंगे। ज्ञापन देने वालो में अशोक सिन्हा, महिपाल सोनी, शेखर सिन्हा, हमीद खान, खालिद रिजवी, हिरा सोनकर उपस्थित थे।