धमतरी । महाशिवरात्रि के अवसर पर गायत्री परिवार मुजगहन द्वारा धूनादास मंदिर प्रांगण मे भगवान शंकर का पवित्र मंत्रोच्चारण एवं पूरे विधि विधान के साथ भगवान शंकर के स्वरूप शिव लिंग का रुद्राभिषेक कर सबके सुख समृद्धि एवं शांति की कामना किया गया। साथ में एक कुणडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया। वरिष्ठ परिजन धनवंतरी नाग द्वारा पुरोहित के रूप में रुद्राभिषेक कराते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सच्चे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हमारे जीवन की सभी प्रकार की कठिनाइयों, दुखों एवं समस्याओं का समाधान होता है एवं सच्चे सुख की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर जिला समन्वयक दिलीप नाग, धनवंतरी नागए,राधेश्याम साहू, भागवत सिन्हा, डा पूनम साहू, गोविंद सिन्हा, पुनवा राम साहू,शेष नारायण साहू, डा दिनेश नाग, डामिन नाग, धर्मेंद्र साहू, महेश्वर साहू, ईश्वर सेन, संतराम साहू, भानसिंह साहू, हीरेश सिन्हा सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।