Home छत्तीसगढ़ आजादी का अमृत महोत्सव में नौ विभागों की 17 योजनाएं होंगी संचालित

आजादी का अमृत महोत्सव में नौ विभागों की 17 योजनाएं होंगी संचालित

440
0

धमतरी। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन कर आजादी के पुरोधाओं जुड़े स्थलों को संरक्षित एवं संवद्र्धित किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ‘आजादी से अंत्योदय तक’ कार्यक्रम आज से 90 दिनों के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें 9 विभागों की 17 योजनाओं को शामिल कर उन जगहों पर क्रियान्वयन किए जाने की कार्ययोजना है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा आज सुबह 10 बजे से ‘आजादी से अंत्योदय तक’ की थीम पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी दी गई, जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने हिस्सा लिया।
एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा फग्गनसिंह कुलस्ते ने हिस्सा लेकर आजादी से अंत्योदय तक कार्यक्रम की कार्ययोजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने वी.सी. में बताया कि चिन्हांकित 75 जिले में (धमतरी सहित) विभागवार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा नि:शक्तजनों का पंजीयन कर उनका यूडीआईडी कार्ड तैयार करना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गम्भीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराना एवं आवश्यकतानुसार उपचार कराना तथा प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के तहत शत-प्रतिशत पात्रों को सम्मिलित किया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि वित विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के खाताधारकों की संख्या उपलब्ध कराना, कौशल विकास विभाग के तहत कौशल विकास केन्द्रों की जानकारी देना, कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग द्वारा कुल पंजीकृत किसान, लाभान्वित किसान, पोर्टल में आधार नंबर आदि का संशोधन, बैंक खातों का अप्रूवल आदि कार्य किए जाएंगे।
इसके अलावा बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत कोविड-19 के दूसरे डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण, पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एफएमडी के विरूद्ध टीकाकरण एवं पात्र पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड तैयार करना, श्रम विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना के तहत असंगठित कर्मकारों की संख्यात्मक जानकारी (पुरूष, महिला एवं ट्रांसजेंडर) की उपलब्ध कराना तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से मुनगा एवं अन्य पौष्टिक फलों का उत्पादन करना, महिलाओं को स्वसहायता समूहों में गठित करना, आरसेटी के अंतर्गत कृषि आधारित उद्यमिता का प्रशिक्षण उपलब्ध कराना और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत एवं पूर्ण निर्मित आवासों की जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित कटारिया ने आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर के 75 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तीन जिले धमतरी, कांकेर और राजनांदगांव शामिल हैं। प्रदेश के इन जिलों में पिछले दो वर्षों से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिले के गौरव ग्राम कण्डेल में ‘आजादी से अंत्योदय तक’ कार्यक्रम के तहत उपरोक्त योजनाओं को लागू कर उनका आगामी 90 दिनों में क्रियान्वयन किया जाएगा। आज आयोजित वी.सी. में कण्डेल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के प्रपौत्र यतीश भूषण श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।