मुंगेली/ नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी का 30 अप्रेल शनिवार को जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाने समर्थकों, शुभचिंतकों एवं नगरवासियों द्वारा तैयारी की जा रही है। नगर में दो दर्जन से अधिक स्थान पर जन्मदिन समारोह मनाया जायेगा. इस दिन अस्पतालों में फल वितरण, पूजा अर्चना सहित कई कार्यक्रम होंगे, रैन बसेरा का शुभारंभ, सीसी रोड भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र आदि वितरण किया जायेगा। हेमेंद्र गोस्वामी पहले 10 बजे अपने कबीर पंथ कबीर कुटी में मनाएंगे, 11 बजे सिंधी समाज धर्मशाला में रक्तदान कार्यक्रम उसके बाद 11 : 30 में जिला अस्पताल में फल वितरण करेंगे उसके बाद 1 बजे वृद्धाआश्रम में फल वितरण करेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे जिला कांग्रेस भवन में, 4 : 30 बजे नगर पालिका में, 5 बजे प्रेस क्लब में, 5 बजे अपने वार्डवासियों के साथ अम्बेडकर वार्ड दुर्गा चौक में आयुष शुक्ला और जित्तू श्रीवास्तव एवं समस्त कार्यकर्ताओ के साथ, 5:30 मंडी गेट में नगर पालिका ठेकेदारो द्वारा, 5:45 नया बस स्टैंड नेहरू चौक में संजय यादव एवं सूरज यादव द्वारा, शाम 6 बजे सिंधी कालोनी चौक में सुनील लखवानी एवं उत्तम बजाज द्वारा, 6:15 बजे राहुल रूपवानी के दुकान पास राहुल रूपवानी द्वारा, 6:30 नंदी चौक में सूरज मंगलानी टीपू खान एवं समस्त शंकर वार्डवासियो द्वारा, 6:45 गोल बाजार में आरिफ खोखर एवं रिंकू खान द्वारा, 7 बजे बड़ा बाजार में रोहित शुक्ला एवं दीपक गुप्ता द्वारा, 7: 15 स्वर्ण समाज से आकाश चंदेल और मोंटी सोनी द्वारा, 7:30 बजे शिटू कैरम क्लब के पास मुंगेलियन्स ग्रुप के वैभव ताम्रकार एवं शिवम जायसवाल एवं शिटू जायसवाल द्वारा, 7:40 को डेफोडिल्स समिति द्वारा पुलपारा के पहले, 7 : 45 शहर कांग्रेस कार्यलय में स्वतंत्र मिश्रा द्वारा, 8 एंड्यूज वार्ड में पूर्व पार्षद सोम वर्मा द्वारा, 8 : 15 बजे दाउपारा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदईया, राजू खान द्वारा, 8:30 बजे रेस्ट हाउस मोड़ इमरान खोखर करन ठाकुर द्वारा, 8:45 बजे पुराना बस में अभिलाष सिंह एवं प्रिंशु दुबे द्वारा, 9 बजे दीपक छाबड़ा के घर पास दीपक छाबड़ा द्वारा, 9:15 बजे बलानी चौक में द ग्रेट चेम्बर एवं आगर साहित्य द्वारा, 9:30 बजे पड़ाव चौक में समस्त पार्षदों द्वारा 9:55 बजे पुनीत में चेम्बर आफ कामर्स द्वारा मनाया जायेगा।
भिक्षुओं एवं स्वच्छता दीदीयों को फ्लाइट से भेजा जाएगा तीर्थ स्थल
नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी समाजसेवा के कारण खासे लोकप्रिय है इस बार अपने जन्मदिन पर वे समारोह के साथ ही कुछ अनोखा करने जा रहे है नगर के 5 भिक्षुओ एवं 5 स्वच्छता दीदीयों को वे हवाई जहाज से धार्मिक यात्रा पर भेज रहे है. जिन्होंने कभी ट्रेन में सफर नही किया वे अब हवाई जहाज का आनंद लेंगें. हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि स्वच्छता का काम करने वाली दीदियों को वे अपने जन्मदिन पर उपहार देना चाहते है साथ ही जो भिक्षुक का कार्य कर रहे उन्हें भी वे धार्मिक यात्रा पर भेजेंगे.