Home छत्तीसगढ़ जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन...

जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी

32
0

सूरजपुर। कार्यालय आयुक्त, पदेन सचिव छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय आश्रम एवं शैक्षणिक संस्थान समिति नवा रायपुर द्वारा जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, ओड़गी, प्रतापपुर तथा प्रेमनगर के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर मेरिट सूची तथा आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए अभ्यार्थी के विद्यालय चयन वरीयताक्रमानुसार संस्था आबंटित किया गया है।
विद्यालय हेतु कुल स्वीकृत सीट का 10 प्रतिशत सीट आरक्षित है जिस छात्र के पिता नही है, अनाथ है के संबंध मे दावा आपत्ति प्रस्तुत किए है वे एक सप्ताह के अंदर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय सूरजपुर में अपना प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करे। चयनित अभ्यार्थी समस्त दस्तावेज के साथ 25 अप्रैल से 10 मई 2022 तक चयनित, आबंटित विद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण करा सकते हैं। शेष छात्रों की सूची व प्रतिक्षा सूची पृथक से जारी किया जायेगा।
प्रवेश लेने हेतु विद्यालय – एकलव्य आदर्श आवासीय
विद्यालय शिवप्रसादनगर (बालक) वि.ख. भैयाथान, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी वि.ख. ओड़गी, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर वि.ख. प्रतापपुर, कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रेमनगर वि.ख. प्रेमनगर ।
आवश्यक दस्तावेज – कक्षा पांचवी अंकसूची की छायाप्रति, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड का छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो (03 नग), सरपंच द्वारा जारी दूरी प्रमाण पत्र की मूल प्रति, जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति, विद्यार्थी का बैंक खाता की छायाप्रति एवं बटन फाईल (01 नग) ।