कोण्डागांव। वर्षो से वन प्रबंधन समिति के माध्यम से चौकीदार का कार्य कर रहे दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ अब धरने में जाने की तैयारी कर रहा है। इन कर्मचारियों को ढेड़ साल से उनका मानदेय ही नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ये अब आर्थिक समस्याओं से जूझने को मजबूर हो चुके है। पिछले दिनों दक्षिण वन मंडल कार्यालय परिसर में इन कर्मचारियों की एक बैठक हुई। जिसमें इन्होंने अपनी लंबित मांगों को लेकर धरने पर जाने का निर्णय लिया है। बैठक यह भी निर्णय लिया गया है कि, चौकीदार के रूप में काम कर रहे लोगों को अब शासकीय कर्मचारी के रूप में शामिल किया जाए।