बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली में जो दावा भूपेश बघेल करते हैं उनके दावों की जमीनी हकीकत जानने केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रीगण लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र के मंत्री खाली हाथ नहीं आ रहे हैं, कल नितिन गडकरी आ रहे हैं, वे बड़ी सौगात देने आ रहे हैं। डॉ. रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए विकास और निर्माण कार्य भाजपा सरकार में हुए, कांग्रेस सरकार में एक भी कोई काम माइल स्टोन का बता दें कि उन्होंने कोई बड़ा डेवलपमेंट का काम किया। इसलिए केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से कांग्रेस सरकार को तकलीफ हो रही है।
डा. रमन ने कहा- केंद्र सरकार के बजट पर चल रहा है छत्तीसगढ़ का काम। टोटल खर्च होने वाले बजट में 52 प्रतिशत केंद्र सरकार का होता है अंशदान। ये सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के भरोसे कब तक चलेगी। वहीं खैरागढ़ उप-चुनाव पर डॉ रमन सिंह ने कहा- भूपेश बघेल को जिला बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उप-चुनाव में कहीं घोषणा पत्र जारी नहीं होता। जो कांग्रेस को करना पड़ा। डा. रमन ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को रिप्लेस कर रही है, पूरे देश में भाजपा की लहर है, छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस से नहीं आम आदमी पार्टी से भाजपा का होगा मुकाबला। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस केवल छत्तीसगढ़ और राजस्थान दो ही राज्यों में सिमट कर रह गई है, आने वाले दिनों में यहां से भी साफ हो जाएगी।