जगदलपुर। जिले में संचालित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय तोकापाल, करपावण्ड, बस्तर, लोहण्डीगुड़ा, दरभा और किलेपाल में विभिन्न विषयों पर 85 व्याख्याता और शिक्षक के पदों पर प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु इच्छुक शासकीय शालाओं में कार्यरत शासकीय सेवकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2022 को शाम 5.30 बजे तक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में निर्धारित तिथि व समय पर जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी यदि एक से अधिक विद्यालय में समकक्ष पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो उन्हें अलग-अलग विद्यालयों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
बस्तर जिले में संचालित स्वामी विवेकानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल, करपावण्ड, बस्तर, लोहण्डीगुड़ा, दरभा और किलेपाल में 39 शैक्षणिक विषयवार रिक्त पदों पर छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय विद्यालयों में समकक्ष पदों पर कार्यरत अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन की दक्षता रखने वाले शासकीय सेवकों से प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रतिनियुक्ति पर कार्य करने हेतु आवेदन को जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 को शाम 5.30 बजे तक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर में अंतिम तिथि व समय के पूर्व तक स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से व स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।