रायपुर। राजधानी रायपुर में जिस प्रकार से गर्मी पड़ रही हैं उससे पक्षियों को काफी नुकसान होने की संभावना हैं क्योंकि उन्हें इस मौसम में उन्हें पानी की बहुत ज्यादा जरुरत रहती हैं। इसलिए विवेकानंद उत्कर्ष परिषद ने बच्चों में सकोरे बांटे ताकि पक्षी प्यासे न रहें।
इसके साथ ही बच्चों को यह भी समझाया गया कि अगर उनके आसपास पशु और पक्षी दिखें तो उन्हें पानी जरुर पिलाए क्योंकि पानी की जरुरत मनुष्यों के साथ ही इन बेजुबान जानवरों को भी होती हैं। जिस प्रकार हमें प्यास लगती है उसी प्रकार इन्हें भी प्यास व भूख लगती हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम पशु, पक्षी व पेड़ – पौधों का भी ध्यान रखे और यही सेवा हमारी सच्ची मानव धर्म हैं। इस अवसर पर संस्था की सचिव श्रीमती दीप्ति दुबे, कुमुद, अर्पणा, प्रिया, मनीष तथा संस्था के अन्य सदस्य गण मौजूद थे।