रायपुर/ मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार के निर्देश पर आज सिटी कोतवाली के सामने रामानुज गेट से लेकर गोलबाजार तक अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रातः 08 बजे शुरू की गई, अतिक्रमण हटाने के लिए 6 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर का उपयोग किया गया। इस दौरान तहसीलदार मुंगेली मायानंद चंद्रा, नगरपालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. बी. सिंह, सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका परिषद मुंगेली की टीम मौजूद थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि मुंगेली थाना से गोलबाजार तक अब तक सौंदर्यीकरण कई कारणों से नहीं हो पाया था, कलेक्टर अजीत वसंत के दिशानिर्देश में गोलबाजार का सौंदर्यीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही रेलिंग लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। गोलबाजार में सड़क के दोनों तरफ नागरिकों के चलने के लिए पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा तथा नालियों को साफ सफाई कराकर स्लैब लगाकर ढंका जायेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई व्यापारियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया और स्वयं ही अपनी व्यावसायिक कांप्लेक्स के सामने से अतिक्रमण को हटाया।
अतिक्रमण हटाने के बाद शाम को ही रामानुज गेट के पास से दुकानों के सामने लोहे की रेलिंग लगाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया, जिससे अधिकांश व्यापारियों ने इस पर आपत्ति जताते हुए नगर पालिका के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पार्षदों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के समक्ष रेलिंग लगने से होने वाली परेशानियों को बताया, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल देर शाम मुंगेली एसडीएम से मुलाकात करने उनके गीधा स्थित कार्यालय पहुँचा, जहाँ सभी व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा, जिस पर एसडीएम ने कहा कि एक बार ये कार्य पूर्ण हो जाने दो, ये विकास कार्य आपके शहर की जनता एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही किया जा रहा हैं, शहरहित और सौंदर्यीकरण के हिसाब से यह कार्य होना जरूरी हैं, जिस पर व्यापारियों ने रेलिंग की ऊंचाई कम करने और दुकान जाने के लिए ज्यादा स्पेस देने की बात कहीं जिस पर एसडीएम ने अपनी सहमति दी। अब व्यापारियों, नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से गोल बाजार एवं मुंगेली शहर का सौंदर्यीकरण होगा, जिससे मुंगेलीवासियों में हर्ष हैं।