Home छत्तीसगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का किया...

शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का किया गया पुतला दहन…कांग्रेसियों ने कहा भाजपा शुरू से हैं किसान विरोधी…

228
0

रायपुर/ आज मुंगेली शहर कांग्रेस कमेटी ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के चुनावी प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए किसान विरोधी बयान – “2500रु. धान का समर्थन मूल्य दिए जाने से राज्य बर्बाद हो जाएगा”, के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का विरोध स्वरूप पुतला दहन किया गया। शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा किसान पुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को बोनस, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य, कर्मचारियों के पेंशन, जनहितकारी योजनाओं सहित अच्छी शिक्षा के तरफ लगातार कांग्रेस सरकार जनता हित में कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा शुरू से किसान विरोधी रही हैं, 15 साल बीजेपी का कार्यकाल छत्तीसगढ़ में रहा है जिन्होंने कभी ना तो किसानों को बोनस दिया ना किसानों के हित में बात किया इससे पहले ही केंद्र के विरोध में किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जा चुका है। स्वतंत्र मिश्रा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में आ कर इनके केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किसान विरोधी बयान बाजी किया जा रहा है जिससे हमारी छत्तीसगढ़ के किसान कभी माफ नहीं करेगे। शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जित्तू श्रीवास्तव ने कहा जनता भाजपा के करनी और कथनी को समझ चुकी है किसान जानती है कि कांग्रेस सरकार किसान के हित में कार्य कर रही है और हमेशा करती रहेगी। इस पुतला दहन कार्यक्रम में आत्मा सिंह क्षत्री, दिलीप बंजारा, रूपलाल कोशरे, संजय सोनवानी, रमेश यादव, मकबूल खान, जग्गू सिंह, दीपक गुप्ता, जित्तू श्रीवास्तव, सूरज यादव, परवेज खान,मिराज खान,याकूब अली, शिवम जयसवाल,अरविंद बंजारा, टीपू खान, गौरव जैन, विनोद राय सागर, अजय साहू, संजय दुबे, सतीश तंबोली, वकील खान, अज्जु यादव सिद्धू यादव, चीनू यादव, इंद्रजीत कुर्रे, दीपचंद अनंत, नौसाद खान
समस्त कांग्रेस जन उपस्थित रहे।